अर्बन एस्टेट में सातरोड़िया परिवार ने किया ज़ोरदार स्वागत

मेरी उम्र नहीं, काम करने के जोश को देखिए : सावित्री जिंदल

अर्बन एस्टेट में सातरोड़िया परिवार ने किया ज़ोरदार स्वागत

-*कमलेश भारतीय
हिसार : मेरी उम्र पर न जाइये बल्कि मेरे काम करने के जोश को देखिये। यह कहना है हिसार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरीं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने यह बात कही। शास्त्री पार्क के पास सातरोड़िया परिवार ने उनके सम्मान में आयोजन किया था और बहुत ज़ोरदार ढंग से उनका नारों के साथ स्वागत् किया गया। इस अवसर पर पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाल, संजय मित्तल, राजीव मित्तल, राकेश मित्तल, कृति मित्तल, नीतू मित्तल, पूनम मित्तल आदि समस्त सातरोड़िया परिवार सहित आस पड़ोस के लोग एकत्रित थे । 
सावित्री जिंदल ने कहा कि अर्बन एस्टेट में जल निकासी की प्रमुख समस्या बताई जा रही है और सड़कों का बुरा हाल है। इसी प्रकार ट्रैफिक की भारी समस्या है। इस तरह की, समस्याओं से मैं आपको मुक्त करने का वादा करती हूँ। मेरा चुनाव आप ही को लड़ना है। हिसार मेरा परिवार है।