एसबीआई ने 15 छात्राओं को दी निशुल्क साइकिल

एसबीआई ने 15 छात्राओं को दी निशुल्क साइकिल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में बुधवार को स्टेट बैंक इंडिया की तरफ से 15 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई।

एमडीयू की एसबीआई शाखा के मैनेजर रविन्द्र शर्मा ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एसबीआई की तरफ से 15 छात्राओं को साइकिल दी गई हैं। उन्होंने छात्राओं को जीवन में अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कैंपस स्कूल के इंचार्ज विवेक कौशल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और एसबीआई की इस पहल की सराहना करते हुए आभार जताया। स्कूल कोऑर्डिनेटर रीना ने मंच संचालन किया। इस दौरान शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।