चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने याद किया
रोहतक, गिरीश सैनी। वीर बाल दिवस सप्ताह के तहत गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को स्थानीय हिंदू पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अभिनय - गीत द्वारा मार्मिक ढंग से दर्शाया गया। इस दौरान बच्चों ने शब्द कीर्तन भी प्रस्तुत किया।
प्राचार्या डॉ मीनू कुमार ने बताया कि 21 से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसका आयोजन सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह व फतेह सिंह की याद में किया जाता है, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। इस दौरान शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।