स्कूली छात्राओं को दी होटल प्रबंधन क्षेत्र में मौजूद करियर विकल्पों की जानकारी
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 55 छात्राओं के एक दल ने वीरवार को तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण कर संस्थान की कार्यप्रणाली व उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
व्याख्याता विकास देशवाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि सैनी कन्या स्कूल में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन की गतिविधि के तहत छात्राओं ने संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। विकास देशवाल ने छात्राओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया और इसमें होटल प्रबंधन कोर्स के महत्व की जानकारी दी। प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब कुमार डे ने आईएचएम में उपलब्ध कोर्स पूरा करने उपरांत मौजूद करियर विकल्पों से अवगत कराया और छात्राओं के प्रश्नों के जवाब दिए। स्कूल प्राचार्या नीलम सैनी तथा छात्राओं का नेतृत्व कर रहे शिक्षकों गंगना, सरोज सैनी, मीनू सैनी व प्रीति ने इस आयोजन के लिए संस्थान के प्राध्यापकों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।