स्कूली छात्राओं ने किया हिंदू कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण
पोस्टर मेकिंग में प्रिया प्रथम।
रोहतक, गिरीश सैनी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनियानी की छात्राओं ने वीरवार को स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। स्कूली छात्राओं ने कॉलेज के साईंस लैब, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, पुस्तकालय, माधव सभागार, स्पोर्ट्स ग्राउंड, संगीत कक्ष व केशव सभागार की विजिट की।
इस दौरान आयोजित एक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, दीपिका व आरती दूसरे तथा ईशा व सोनिया तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार रितु व मोनिका को मिला।
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने स्कूली छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें कॉलेज गतिविधियों से अवगत कराया। छात्राओं का नेतृत्व कर रहे शिक्षकों नीलम, रचना व भारत भूषण ने प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा को शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ राजेश, डॉ. पूजा चावला, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ चित्रा शर्मा, डॉ रौनक, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रिचा भटनागर, डॉ. मनीष, डॉ सविता कुमारी, प्रतिभा, डॉ रीना कत्याल, मौसम, किरण देवी, स्वाति, ज्योति, डॉ. मनीषा, संजीव, अक्षय, विक्रम आदि मौजूद रहे।