स्कूली बच्चों ने एमडीयू के फूड ट्रक स्टार्ट अप- डेफेटेरिया की विजिट की
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय द लिटिल श्री स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एमडीयू के सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप तथा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म के तत्वावधान में संचालित फूड ट्रक स्टार्ट अप- डेफेटेरिया की विजिट की।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों के इस दल का स्वागत करते हुए उन्हें इस यूनिक स्टार्ट अप के बारे में जानकारी दी। स्कूली बच्चों को इंडियन साइन लैंग्वेज तथा मूक-बधिर समुदाय बारे जागरूक किया गया और उन्हें मूक-बधिर समुदाय की क्षमता और योग्यताओं से अवगत कराया गया।
डेफेटेरिया के संचालक साहिल और मंदीप ने इस फूड ट्रक में उपलब्ध खाद्य पदार्थों बारे जानकारी दी। स्कूली बच्चों ने इस बसटोरेंट में बैठ कर अपने पसंदीदा फूड का लुत्फ उठाया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।