स्कूली विद्यार्थियों को दिया कक्षा 12वीं उपरांत स्किल आधारित कोर्स करने का परामर्श

रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में आयोजित करियर परामर्श सत्र में स्थानीय सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 50 विद्यार्थियों के दल ने हिस्सा लिया।
संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि सैनी स्कूल में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की गतिविधि के तहत विद्यार्थियों ने आईएचएम के विभिन्न विभागों जैसे किचन, फ्रंट ऑफिस, फूड एंड बेवरेज, हाउसकीपिंग आदि की विजिट की और यहां की कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं उपरांत स्किल आधारित कोर्स करने का परामर्श दिया और होटल प्रबंधन क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं की जानकारी दी। विद्यार्थियों का नेतृत्व कर रहे स्कूल प्राचार्य डॉ आर.के. सैनी एवं शिक्षिकाओं सुमन लता, रिंकी, प्रियंका, कविता, उषा व पूजा ने इस आयोजन के लिए संस्थान के प्राध्यापकों व कर्मचारियों का आभार जताया।