स्कूली विद्यार्थियों को दी पर्यटन एवं सत्कार के क्षेत्र में करियर अवसरों की जानकारी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महम के विद्यार्थियों के दल ने विजिट की।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने स्कूल विद्यार्थियों के इस दल का स्वागत किया और बच्चों को पर्यटन एवं सत्कार के क्षेत्र में करियर अवसरों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं सत्कार तेजी से उभरता क्षेत्र है, जिसमें बेहतर करियर निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। डा. मनोज कुमार ने पर्यटन एवं सत्कार के क्षेत्र में जरूरी कौशल बारे जानकारी दी। डा. अनूप कुमार ने ट्रेवल एजेंसियों की कार्यप्रणाली बारे बताया। स्कूल विद्यार्थियों के इस दल ने इस दौरान फूड ट्रक स्टार्ट-अप डेफेटेरिया बारे भी जाना। /5/9