स्कूली विद्यार्थियों ने आईएचटीएम में सत्कार एवं पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी ली
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के तत्वावधान में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदीना के विद्यार्थियों ने आईएचटीएम विजिट कर सत्कार एवं पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं बारे जानकारी प्राप्त की।
आईएचटीएम के प्रोफेसर डॉ संदीप मलिक ने विद्यार्थियों को हास्पिटैलिटी तथा टूरिज्म सेक्टर में रोजगार, उद्यमिता के बेहतरीन अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को आईएचटीएम के फूड प्रोडक्शन लैब की जानकारी भी दी। स्वागत भाषण तथा आईएचटीएम प्राध्यापक परिचय डॉ गोल्डी पूरी ने दिया। डॉ मनोज कुमार ने फूड एंड बेवरेज सर्विस लैब बारे बताया। फ्रंट आफिस कार्य्रणाली बारे डॉ गौरव त्यागी ने बताया। डॉ ज्योति ने हाउसकीपिंग बारे तथा डॉ शिल्पी ने टूरिज्म इंडस्ट्री बारे बताया। नीतीश तथा नीरज ने एडवेंचर लैब की जानकारी स्कूली विद्यार्थियों को दी।
इस दौरान निदेशक, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदीना अशोक दांगी, रोयल डिलाइट रिसोर्ट (मदीना) के प्रवीन, रमिन्द्र, सतीश तथा आईएचटीएम प्राध्यापक डॉ संजीव तथा डॉ सुमेघ मौजूद रहे।