स्कूली विद्यार्थियों ने एसआईएचएम में सीखा कुकीज बनाना
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में शुक्रवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सुनारिया के विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण किया।
संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस दल में 37 विद्यार्थी शामिल रहे, जिन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागों की विजिट कर यहां की कार्यप्रणाली को समझा। बेकरी शेफ बृजेश वधवा ने विद्यार्थियों को लजीज कुकीज बनाना सिखाया। संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे तथा मुनेश कुमार ने विद्यार्थियों को होटल प्रबंधन कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी भी दी। स्कूल प्राचार्या रीना हरजाई ने इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए एसआईएचएम के सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ पंकज सिंह, माधवी गुप्ता, तरुण हुड्डा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।