स्कूली विद्यार्थियों को साइबर अपराध बारे किया जागरुक

स्कूली विद्यार्थियों को साइबर अपराध बारे किया जागरुक

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर साइबर सुरक्षा बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी पुलिस चौकी शहर सांपला सन्नी ने मॉडल संस्कृति स्कूल सांपला में विद्यार्थियों को जागरूक किया।

इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या साईट पर दी गई जानकारी को पूर्ण न समझे। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने से अपने मोबाइल पर एनीडेस्क, एम्मी डेस्क, टीम व्यूअर, क्विक स्पोर्ट आदि ऐप डाउनलोड ना करें। ऐसा करने पर दूर बैठे साइबर ठग पूरी तरह से आपकी स्क्रीन साझा करने के साथ ही आपकी डिवाइस पर कब्जा कर लेते हैं। ओएलएक्स, फेसबुक या किसी भी अन्य ऐप पर कोई सामान खरीदने से पहले विक्रेता के संबंध में पूरी जानकारी वेरीफाई करें। कभी भी अपने डिजीटल वॉलेट या अकाउंट की केवाईसी ऑनलाइन अपडेट न करें। साइबर अपराधियों के इन सब तरीकों के बारे में अपने परिवार को भी अवगत कराएं व उनको साइबर अपराध बारे जागरूक करे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा साईबर थाना रोहतक या नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें।