स्कूली विद्यार्थियों को किया आगजनी से बचाव के प्रति जागरूक

स्कूली विद्यार्थियों को किया आगजनी से बचाव के प्रति जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन के तहत गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से आगजनी आपदा से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

फायर सेफ्टी अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि घर या अन्य किसी भी संस्थान में कई बार शॉर्ट सर्किट या और किसी कारण से आगजनी हो जाती है। ऐसे समय में उससे बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग के दौरान हमें वहां पर की गई वायरिंग के बारे में भी कुछ जानकारी होनी चाहिए ताकि आग पर जल्दी काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि आगजनी से बचाव के समय पानी, रेत और अग्निरोधक तकनीकों का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए।

इस दौरान विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के माध्यम से आगजनी का मॉक ड्रिल दिखाया गया और इस तरह की आगजनी पर काबू पाने के तरीके भी बताए गए। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में 112 नम्बर पर काल करें। इस दौरान प्राचार्य राजेश गुप्ता, उप प्राचार्य फिरोज खां, विजय कुमार, कमल सिंह, प्रमोद कुमार, सोमवीर सिंह, हरिओम रोहिल्ला, सोनिया श्रेय सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।