स्कूली विद्यार्थियों ने किया माइक्रोबायोलॉजी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण

स्कूली विद्यार्थियों ने किया माइक्रोबायोलॉजी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग और साइलर्न-टीच एंड नेटवर्किंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शैक्षणिक विजिट में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, रोहतक के कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग का दौरा किया।

विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा सुनेजा ने स्कूली विद्यार्थियों को माइक्रोबायोलॉजी की महत्ता बारे बताया और इस क्षेत्र में शोध एवं करियर की संभावनाओं से अवगत करवाया। विद्यार्थियों ने विभाग की प्रयोगशालाओं की विजिट कर वहां संचालित शोध कार्यों बारे जाना। इस दौरान उन्होंने माइक्रोस्कोपी, माइक्रोबियल कल्चरिंग और डीएनए विश्लेषण सहित माइक्रोबायोलॉजिकल अनुसंधान में लागू विभिन्न तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. के.के. शर्मा, डॉ. राजीव कपूर, डॉ. अनीता संथाल, डॉ. पूजा गुलाटी तथा डॉ. संजय कुमार सहित विभाग के शोधार्थियों ने भी स्कूली विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया।