ट्विनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदू कॉलेज की विजिट की स्कूली छात्रों ने
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डोभ के विद्यार्थियों ने ट्विनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत विजिट की। स्कूली विद्यार्थियों ने कॉलेज के पुस्तकालय, साइंस लैब, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, कंप्यूटर लैब, स्पोर्ट्स ग्राउंड, लैंग्वेज लैब, संगीत विभाग, केशव व माधव सभागार का भ्रमण किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों के दल का स्वागत करते हुए कहा कि जीवन में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास भी आवश्यक है।
स्कूली विद्यार्थियों के साथ आए शिक्षकों शर्मिला, प्रीति, सीमा व सुरेंद्र ने इस विजिट के लिए कॉलेज प्रशासन व स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ राजेश, डॉ चित्रा शर्मा, डॉ पूजा, डॉ रौनक, रितु, प्रतिभा सैनी, डॉ मनीषा यादव, डॉ मनीष, डॉ सविता, डॉ सुमित, सोनम मौजूद रहे।