पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 5 दिवसीय विज्ञान शिविर के दौरान दो दिवसीय खगोलीय टेलिस्कोप कार्यशाला आयोजित की गई।
प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि खगोलीय टेलिस्कोप कार्यशाला में अंतर विश्वविद्यालय केंद्र, खगोल विज्ञान व खगोल भौतिकी के प्रतिनिधि तुषार पुरोहित ने भविष्य के खगोलीय टेलिस्कोप के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने स्वयं टेलिस्कॉप बनाकर ज्ञान अर्जित किया। तुषार पुरोहित ने विद्यार्थियों को रात्रि के समय आसमान में विभिन्न खगोलीय पिंड दिखाये जिनमें, चंद्रमा व बृहस्पति ग्रह विशेष तौर पर शामिल है। उन्होंने आसमान में बनने वाले विभिन्न राशि चक्र भी दिखाए, जिन्हें देखकर सभी विद्यार्थी आश्चर्यचकित रह गए। कार्यशाला में जीव विज्ञान शिक्षिका नीतू शर्मा, भौतिक विज्ञान शिक्षिका सोनिया श्रेय, प्रयोगशाला परिचर रविंद्र व विज्ञान ज्योति टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।