समाधान शिविर में एसडीएम आशीष कुमार ने सुनी शिकायतें

समाधान शिविर में आई 9 शिकायतें।

समाधान शिविर में एसडीएम आशीष कुमार ने सुनी शिकायतें

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में 9 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की।

उपमंडलाधीश आशीष कुमार तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का संबंधित अधिकारी यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित अधिकारी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की शिकायत निवारण से संबंधित सभी पोर्टल पर सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी शिकायतों का विवरण अपलोड करेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।