एसडीएम आशीष कुमार ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें
बुधवार को आई 10 शिकायतें।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। समाधान शिविर में 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की प्रक्रिया मौके पर अधिकारियों ने शुरू की।
उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत का यथाशीघ्र निपटारा करना समाधान शिविरों का उद्देश्य है। शिविर में नागरिकों की हर शिकायत का निदान करने के प्रयास जारी है। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. दिनेश गर्ग, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।