एसडीएम आशीष कुमार ने समाधान शिविर में सुनीं नागरिकों की समस्याएं
रोहतक, गिरीश सैनी। उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें से अधिकांश परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड से जुड़ी हैं। ऐसे में परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करना जरूरी है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
उपमंडलाधीश आशीष कुमार वीरवार को उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। वीरवार को समाधान शिविर के दौरान 3 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों के बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का समाधान तत्परता के साथ किया जाए।
उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी होती है जो पंचायत विभाग या नगर निगम और नगर पालिका से संबंधित होती है। ऐसी समस्याओं को नागरिक अपने संबंधित खंड कार्यालय या नगरपालिका और नगर निगम के समाधान शिविर में रख सकते हैं ताकि संबंधित विभाग के अधिकारी उन समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज अवश्य लगाएं ताकि उनको बार-बार चक्कर न लगाने पड़े। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, बिजली निगम आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।