स्नैचिंग की वारदात में शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने तेज कॉलोनी के पास महिला के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि तेज कॉलोनी निवासी कृष्णा की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 24.08.2023 को कृष्णा सायं अपने घर से सब्जी लेने के लिये निकली। पीछे से आ रहे लड़के ने एकदम से कृष्णा के कानो से खींचकर सोने की बाली तोड़ ली व रोड पर पहले से मोटरसाइकिल पर खड़े अपने साथी के साथ सवार होकर मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच के दौरान 03.09.2023 को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी शंकर निवासी बालकनाथ कॉलोनी रोहतक को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ लडाई-झगड़े व चोरी के दो मामले दर्ज है। वारदात में शामिल आरोपी जगदीश उर्फ भोलू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।