मतगणना स्टाफ की द्वितीय रेंडोमाइजेशन हुई, अलॉट की गई विधानसभा
तृतीय रेंडोमाइजेशन में अलॉट की जाएगी मतगणना टेबल।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, चारों विधानसभाओं के मतगणना पर्यवेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतगणना स्टाफ की द्वितीय रेंडोमाइजेशन की गई। द्वितीय रेंडामाइजेशन में मतगणना स्टाफ को विधानसभा अलॉट की गई तथा इस स्टाफ को 8 अक्तूबर को सुबह 5:30 बजे तृतीय रेंडोमाइजेशन में मतगणना टेबल अलॉट की जाएगी। मतगणना 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे स्थानीय जाट शिक्षण संस्था परिसर में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों में शुरू होगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि इस दौरान महम-60 के मतगणना पर्यवेक्षक एएस मांडोट, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 के मतगणना पर्यवेक्षक जाफर मलिक, रोहतक-62 के मतगणना पर्यवेक्षक विनोद पी कावले, कलानौर-63 (अजा.) के मतगणना पर्यवेक्षक पदम लाल यादव, कलानौर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार, महम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून तथा रोहतक विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि मतगणना स्टाफ की द्वितीय रेंडोमाइजेशन में इस स्टाफ को विधानसभा अलॉट की गई है। उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू की जाएगी। इसके बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी। महम में 14 मतगणना टेबल, गढ़ी-सांपला-किलोई में 14 टेबल, रोहतक में 12 टेबल व कलानौर में 14 मतगणना टेबल लगाई जाएगी। एक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, सूक्ष्म पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक सहित तीन सदस्य तैनात रहेंगे। इसके अलावा पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस तथा आरओ टेबल के लिए भी स्टाफ तैनात किया गया है। पोस्टल बैलेट स्कैनिंग तथा मतगणना स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. जितेंद्र मलिक, चुनाव तहसीलदार हनुमानदास सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।