रोहतक लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं की हुई ईवीएम की द्वितीय रेंडमाइजेशन
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा-07 के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी, रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार, झज्जर के जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह तथा लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व राजनीतिक पार्टियों/चुनाव प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम व वीवीपैट द्वितीय रेंडमाइजेशन की गई। इस रेंडमाइजेशन के तहत सभी विधानसभाओं के मतदान केंद्रों को बीयू, सीयू व वीवीपैट अलॉट की गई तथा 20-20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट यूनिट को आरक्षित किया गया।
रोहतक लोकसभा क्षेत्र-07 में 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो बैलेट यूनिट प्रयोग में लाई जाएगी। रेंडमाइजेशन के तीसरे चरण के उपरांत सभी राजनीतिक दलों/चुनाव प्रत्याशियों के उपस्थित प्रतिनिधियों की सहमति से रेंडमाइजेशन को अंतिम रूप दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर विधानसभा की सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, रोहतक विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, महम विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, सांपला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, झज्जर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र यादव, बहादुरगढ़ विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी परमजीत चहल, बेरी विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र मलिक, बादली विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सतीश यादव तथा कोसली विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह, रोहतक के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, रोहतक के चुनाव तहसीलदार हनुमान दास सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।