चुनाव नजदीक देख भाजपा को याद आने लगे किसानः एक्स सीपाएस रणसिंह मान
केंद्र की मोदी और प्रदेश की गठबंधन सरकार कर रही युवाओं से धोखाः किसान नेता राजू मान
बाढ़डा, गिरीश सैनी। प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कहा है कि तीन काले कृषि कानून लागू करने, किसान समाज की पहलवान बेटियों को दिल्ली पुलिस से रौंदवाने वालों को चुनाव सिर पर देख किसानों की याद आई है। जन साधारण को भ्रमित करने के लिए अन्नदाता सम्मेलन करने को ढोंग रच रहे ऐसे लोगों को सबक सिखाने का सही समय आ गया है। मान किसान कांग्रेस द्वारा काकड़ोली सरदारा गांव में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बिजली बिलों में जुड़कर आ रहे एडवांस सिक्योरिटी चार्ज को लेकर सरकार की निंदा करते हुए इसे सीधा लोगों की जेब पर डाका करार दिया। उन्होंने इसे पूरी तरह नाजायज बताते हुए कहा कि इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो इसके खिलाफ सड़क पर आने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं और सरकार अपने महिमामंडन में व्यस्त है।
इस मौके पर किसान नेता राजू मान ने कहा कि अग्निवीर योजना लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के साथ धोखा किया है। प्रधानमंत्री मोदी का हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात छलावा साबित हुई है। हरियाणा की गठबंधन सरकार भी केंद्र की राह पर है। पक्की नौकरी देने की बजाए कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भर्ती कर युवाओं को ठगा जा रहा है।
इस दौरान पूर्व सरपंच ठंडूराम चावला, सूरजभान श्योराण, धर्मपाल, सुंदर सिंह, रोहताश रोहिल्ला, रघुबीर सिंह, उपेन्द्र शर्मा, मोनू शर्मा, सोमबीर खिच्ची, सुभाष खिच्ची, फूल सिंह, महेंद्र चावला, राजेश जांगड़ा, सुरेंद्र डाबला, धर्मपाल वर्मा, जयपाल वालिया, जोगेंद्र सेन, ढिल्लू श्योराण, महेंद्र रोहिल्ला, सत्यनारायण रोहिल्ला, सज्जन रोहिल्ला, सतबीर वालिया, रमेश शर्मा, संजय जांगड़ा, दीपक डाबला समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे