डॉ विजेयता कौशिक डीयू में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित
रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज की पूर्व छात्रा डॉ विजेयता कौशिक का श्री अरबिंदो कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ।
उनके पिता गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर व वाणिज्य विभागाध्यक्ष मेजर दलबीर कौशिक ने बताया कि डॉ विजेयता ने बीकॉम और एमकॉम की शिक्षा गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज से की व दोनों कक्षाओं में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने एमबीए व एमफिल की पढ़ाई गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से करने के बाद पीएचडी डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद,महाराष्ट्र से की। तत्पश्चात भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे में तीन वर्ष अध्यापन कार्य किया।
प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने चयनित छात्रा को बधाई व शुभकामनाएं दी।