गौड़ कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स का चयन
रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में आयोजित विस्तृत चयन प्रक्रिया के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स की 20 सीटों के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रथम हरियाणा एनसीसी बटालियन कमान अधिकारी कर्नल के.एस बधवार,प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनवीर धनखड़ के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सूबेदार नरेश कुमार व हवलदार धर्मपाल ने लिखित व शारीरिक परीक्षा तथा मेडिकल टेस्ट व साक्षात्कार के बाद विद्यार्थियों का चयन किया।
आठ विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें रिजर्व में भी रखा गया है। प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने अपने संदेश में सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उप प्राचार्य डॉ धर्मवीर भारद्वाज ने कहा कि एनसीसी युवाओं के चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में संगठित करने में अहम भूमिका निभाता है।
एनसीसी अधिकारी मेजर दलबीर कौशिक ने एनसीसी को अनुशासित जीवन के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि एनसीसी का लाभ विद्यार्थियों को जीवन के हर स्तर पर मिलता है। इस दौरान डॉ सुखदेव शर्मा, डॉ तरुण वत्स, डॉ कपिल कौशिक, विजय कौशिक, आशु शर्मा आदि मौजूद रहे।