राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर वीटीआई में सेमिनार
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर वैश्य तकनीकी संस्थान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर वक्ता वैश्य शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या तरुणा मल्होत्रा ने शिरकत की। वीटीआई प्राचार्य सतीश जैन ने वक्ता तरुणा मल्होत्रा का स्वागत किया। आईआईसी के उप प्रधान राजन सरीन ने वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
तरुणा मल्होत्रा ने कहा कि शिक्षा जन्म से मृत्यु तक चलने वाली निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने मां को प्रथम शिक्षक बताते हुए कहा कि शिक्षा औपचारिक और अनौपचारिक दो रूपों में होती है। शिक्षा हमें सामाजिक, मानसिक और वित्तीय रूप से सशक्त बनाती है। वैश्य शिक्षण संस्थान के उप प्रधान दीपक जिंदल ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षक मौजूद रहे।