दोआबा कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संगोष्ठी 

दोआबा कालेज के ब्यूरो ऑफ इण्डियन सटैंडर्डस युनिट द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री संजीवन सिंह डडवाल - रीजनल रिसोर्स पर्सन, बीआईएस बतौर मुख्य वक्ता तथा आशीष कुमार द्विवेदी- सटैंर्डड प्रमोशन ऑफिसर, बीआईएस बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राकेश कुमार- संयोजक, डा. अश्वनी कुमार, प्रो. गुलशन शर्मा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।

दोआबा कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संगोष्ठी 

जालन्धर, 29 मार्च, 2023: दोआबा कालेज के ब्यूरो ऑफ इण्डियन सटैंडर्डस युनिट द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री संजीवन सिंह डडवाल - रीजनल रिसोर्स पर्सन, बीआईएस बतौर मुख्य वक्ता तथा आशीष कुमार द्विवेदी- सटैंर्डड प्रमोशन ऑफिसर, बीआईएस बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राकेश कुमार- संयोजक, डा. अश्वनी कुमार, प्रो. गुलशन शर्मा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने भारतीय मानक ब्यूरो विभाग की सराहना करते हुए कहा कि देश के युवाओं में विभिन्न चीज़ों  की सटैंडर्डआईजेशन के मापदंडो एवं गुणवत्ता के बारे में जागरुक करने के लिए बहुत ही बढिय़ा काम कर रही है  तथा सभी को चाहिए कि वह आईएसआई मारके वाले क्वालिटी प्रोड्क्टस की ही खरीदारी करें ताकि घटिया उत्पादों से बचा जा सके।

संजीवन सिंह डडवाल ने ब्यूरो ऑफ इण्डिन सटैंडर्डस की संस्था की समूची कार्य प्रणाली, काम काज के तौर तरीके, विभिन्न प्रोड्क्टस की सर्टीफिकेशन की प्रक्रिया तथा देश में बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता मापने की तकनीकों तथा आईएसआई मार्क लगाने की विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

डा. राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को सटैंर्डस राईटिंग के प्रोसेस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें एक जागरुक खरीदार बनने के लिए प्रेरित किया। 
इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों में सटैंर्डड राईटिंग कम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें रतनीत कौर- बीएससी बीएड मैडीकल समैस्टर-4 ने प्रथम, लक्ष्मी- बीएससी मैडीकल समैस्टर-6 ने द्वितीय, पीहू- बीएससी आईटी समैस्टर-2 ने तृतीय और अर्शदीप कौर- बीकॉम समैस्टर-6 ने काऊँसलेशन प्राईज़ प्राप्त किया।

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व डा. राकेश कुमार ने मुख्य वक्ता संजीवन सिंह डडवाल को सम्मान चिन्ह और विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।