दोआबा कालेज में सांस्कृतिक सद्भाव पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर, 4 दिसम्बर, 2024: दोआबा कालेज के एनएसएस विभाग द्वारा सांस्कृतिक सद्भाव पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें रिसोरस पर्सन- प्रो. सुखविन्द्र सिहं- इतिहास विभागाध्यक्ष ने उपस्थित विद्यार्थियों को सांस्कृतिक सद्भाव की विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया । प्रो. सुखविन्द्र सिंह ने आज के आधुनिक भूमण्डलीकरण एवं क्षेत्रवाधता के दौर में सांस्कृतिक सद्भाव को कायम एवं बरकरार रखने में पेश आ रही विभिन्न चुनौतियों का जिकर किया । उन्होंने बताया कि कैसे आम जन-मानस एवं विभिन्न संस्थाएँ इन चुनौतियों का दृढ़ता से सामना कर अपने-अपने क्षेत्र में सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की उद्देश्य की पूर्ति कैसे कर सकते हैं ।
प्रो. सुखविन्द्र सिंह ने विभिन्न ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे हम सब सामूहिक योगदान, आपसी भाईचारा और आपसी सभ्याचारिक रीति-रिवाजों का सम्मान कर विश्व भर के लोगों को वासुदेव कुटुम्बकम के मंत्र द्वारा जोड़ कर क्षेत्र एवं भाषा से ऊपर उठ कर आपस में जोड़ सकते हैं ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि भारत के सभ्याचारक मूल्यों के प्रसार के लिये नौजवानों की बहुत अहम भूमिका है क्योंकि नौजवान ही देश के सभ्याचारिक चिन्ह के प्रमुख स्तम्भ है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. अर्शदीप सिंह-संयोजक एनएसएस ने प्रो. सुखविन्द्र सिंह को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।