साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। बरवाला के नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एवं हस्पताल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता बबीता पूनिया (सेबी स्मार्ट) ने विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों को साइबर सुरक्षा के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने साइबर खतरों से बचने और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के कई व्यावहारिक उपायों पर प्रकाश डाला।
इस संगोष्ठी में साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। प्राचार्य (इंचार्ज) डॉ. ज्योति ने इस आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संचालन डॉ. साहना वीएम वत्स ने किया। इस दौरान डॉ. सुनील कुमार व डॉ. रजत बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।