साईबर सिक्योरिटी पर संगोष्ठी आयोजित 

साईबर सिक्योरिटी पर संगोष्ठी आयोजित 
दोआबा कॉलेज में आयोजित सैमीनार में प्रो. गुरसिमरन सिंह उपस्थिति को कार्य करवाते हुए।

जालन्धर, 7  दिसंबर, 2022: दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रेजूएट कम्यूटर साईंस एवं आई.टी. विभाग द्वारा साईबर सिक्योरिटी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. गुरसिमरन सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी, प्राध्यापकों और 100 विद्यार्थियों ने किया। 

    प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस सैमीनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है जिससे कि वह आईडैंटिटी थैफ्ट एवं डाटा की चोरी से बच सकें उन्होंने कहा कि हाल ही में बहुत सारे सरकारी एवं व्यापारिक प्रतिषठानों पर साईबर हमलें हुए हैं इनसे बचाव का एकमात्र उपाय इन हमलों के प्रति जागरूकता एवं इंटरनेट सैफटी के सुरक्षा के तौर तरीकों का प्रयोग करना है।

    प्रो. गुरसिमरन सिंह ने ऑनसक्रीन कीबोर्ड के इस्तेमाल द्वारा सुरक्षित पासवर्ड क्रिएशन, इंटरनेट ब्राऊ•ार की टैक्नीकल सैटिंग, वाईफाई सिक्योरिटी सैटिंग, बल्यूटूथ का सटीक उपयोग और सोशल मीडीया के सुरक्षित उपयोग करने के तौर तरीके बताए।