दोआबा कॉलेज में साईकलिंग फॉर फिटनेस एंड इनवायरमेंट पर सैमीनर अयोजित
जालन्धर 29 नवम्बर, 2022: दोआबा कॉलेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत की स्कीम, डीसीजे बाईकरज़ क्लब तथा हॉक राईडरस क्लब के रोहित शर्मा के सहयोग से साईकलिंग फार फिटनेस एंड इनवायरमेंट के विषय पर सैमीनर का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात साईक्लिसट व पूर्व विद्यार्थी बलजीत महाजन बतौर मुख्य वक्ता, डा. जसपाल सिंह मठारू व श्री रोहित शर्मा- हॉक राईडरस क्लब बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. अर्शदीप सिंह, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. राहुल भारद्ववाज व विद्यार्थियों ने किया ।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज के होनहार पूर्व छात्र श्री बलजीत महाजन ने बतौर साईक्लिसट 76 वर्ष की उर्म में दो लाख किलोमीटर की साईकिलंग कर पूरे उत्तर भारत में एक कीर्तीमान स्थापित किया है जिससे कि सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। बलजीत महाजन ने कहा कि साईकलिंग अपने शरीर को तंदरूस्त रखने का एक सशक्त माध्यम है जिससे कि न केवल हम अपने आप को फिट रखते हैं बल्कि वातावरण को भी कम प्रदूषित करते हैं। उन्होंने कहा कि उम्र संख्या मात्र है और अपने समय का सद्उपयोग करके किसी भी उम्र में कोई भी उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। रोहित शर्मा ने उपस्थित युवाओं को साईकलिंग को बतौर स्पोर्टस अपनाने के लिए प्रेरित किया।
डा. ओमिंदर जोहल ने उपस्थिति को साईकलिंग अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. सुखविंदर सिंह ने इस मौके पर उपस्थिति को डीसीजे बाईकरज़ क्लब द्वारा सारा वर्ष किए जाने वाले ईवेंटस की जानकारी दी तथा इस क्लब में विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के साथ आयोजन किए जाने वाले विभिन्न साईकलिंग अभियानो के बारे में जानकारी दी।