बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विचार गोष्ठी 10 दिसंबर को

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विचार गोष्ठी 10 दिसंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर 10 दिसंबर को गुरुग्राम में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

सनातन चेतना मंच द्वारा मंगलवार को गुरुग्राम विवि परिसर में आयोजित होने वाली इस विचार गोष्ठी में शहर के बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे। गोष्ठी के संयोजक राम सज्जन सिंह ने बताया कि इस गोष्ठी में शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख सहित संत, सेवानिवृत्त प्रशासनिक व सैन्य अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता व मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है तथा अल्पसंख्यकों के प्रतिष्ठानों व उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहे है, साथ ही उनकी हत्या की जा रही है। इससे भारतवासियों सहित गुरुग्राम वासियों में भी भारी रोष है।

उन्होंने बताया कि विचार गोष्ठी उपरांत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री एवं महामहिम महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ से भी से इस अत्याचार को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी। श्री ब्रह्मानंद आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मेन्द्र आनंद महाराज इस गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे।  कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 20 से अधिक टोलियां बनाई गई है।