दोआब कॉलेज में डिजीटल इनोवेशन फॉर जैंडर इक्यूऐलिटी पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर, 9 मार्च, 2023: दोआबा कॉलेज के सेल फॉर वूमेन डिवैल्पमेंट एंड प्रिवेंशन ऑफ सैक्सुअल हरासमैंट द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित डिजीटल इनोवेशन एवं टैक्नॉलजी फॉर जैंडर इक्यूऐलिटी थीम पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. ईरा शर्मा- कोर्डीनेटर, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के तकनीकी युग में तकनीकी बदलाव एवं डिजीटाईजेशन की सहायता से ही सशक्त जैंडर इक्यूऐलिटी लाई जा सकती है जिससे वूमेन इंपावरमेंट को बढिय़ा तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सृष्टी की सृजन्हार हैं तथा उनकी वजह से ही पृथ्वी प्रत्येक मानस के लिए रहने के लायक बन पाई है। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों- अमीषा, ईशिता, इवेंजलीन, रजनी, युवराज सिंह ने अपनी प्रस्तुती से सबको प्रभावित किया। टीना व टीम ने कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। मिताली व विधु ने मँच संचालन बखूबी किया। प्रो. ईरा शर्मा न वोट ऑफ थैंकस प्रस्तुत किया।