दोआबा कॉलेज में जर्नलिज़्म में रोज़गार पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा जेबवो न्यूज़ लाईन प्राईवेट लिमटिड कम्पनी द्वारा जर्नलिज़्म के क्षेत्र में रोज़गार के मौकों पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के पूर्व विद्यार्थी पुनीतपाल सिंह- डायैरेक्टर जेबवो न्यूज़ लाईन कम्पनी, मनप्रीत कौर जोहल- पूर्व छात्रा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
जालन्धर, 7 नवंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा जेबवो न्यूज़ लाईन प्राईवेट लिमटिड कम्पनी द्वारा जर्नलिज़्म के क्षेत्र में रोज़गार के मौकों पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के पूर्व विद्यार्थी पुनीतपाल सिंह- डायैरेक्टर जेबवो न्यूज़ लाईन कम्पनी, मनप्रीत कौर जोहल- पूर्व छात्रा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का जर्नलिज़्म विभाग उत्तर भारत का अग्रणी विभाग है जोकि विद्यार्थियों को प्रिंट एवं ईलैक्ट्रिोनिक मीडीया से संबंधित उद्योग की सभी बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को सारा वर्ष विभिन्न सैमीनारस, वर्कशॉपस, इंडस्ट्रीयल वि•िाटस व प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देकर उन्हें समय रहते मीडीया जगत के लिए बढिय़ा तैयार करता है। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार इसी दिशा में एक सार्थक कदम है। पुनीतपाल सिंह ने विद्यार्थियों को मीडिया किट्स, प्रैस रिलीज़ बनाने के तौर तरीके, ईवेंट डिस्क्रिपशनस, क्राईसिज़ कम्यूनिकेशन तथा विभिन्न रिपोर्टस बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डा. सिमरन सिद्धू ने विद्यार्थियों को मीडिया हाऊसिज़ द्वारा अनुसरण किए जाने वाले विभिन्न मापदंडो तथा न्यूज़ वायर एवं न्यूज़ लाईन से संबंधित कम्पनीयों की कार्यशैली एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया जोकि आज के दौर में विद्यार्थियों को इन नए मीडीया के क्षेत्रों में मीडीया स्किलस सीखने में बहुत मददगार साबित होते हैं।
दोआबा कॉलेज में आयोजित सेमिनार में पुनीतपाल सिंह उपस्थिति को संबोधित करते हुए।