दोआबा कालेज में लैंगिक हिस्सेदारी एवं समानता पर संगोष्ठी आयोजित
दोआबा कालेज के ऐजुकेशन विभाग द्वारा लैंगिक हिस्सेदारी एवं समानता पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें नुपूर संद्धू- पूर्व प्रधान रोटरी क्लब एवं मैंटल हैल्थ एवं इनिशैटिव प्रभारी बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्धार्थियों ने किया ।
जालन्धर, 28 अगस्त 2023: दोआबा कालेज के ऐजुकेशन विभाग द्वारा लैंगिक हिस्सेदारी एवं समानता पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें नुपूर संद्धू- पूर्व प्रधान रोटरी क्लब एवं मैंटल हैल्थ एवं इनिशैटिव प्रभारी बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्धार्थियों ने किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि लैंगिक हिस्सेदारी एवं समानता को किसी भी कार्य क्षेत्र में बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है कि संतुलित दृष्टिकोण रखते हुए पुरुष व महिला दोनो को प्रोत्साहन एवं एक जैसे तरक्की के मौके उपलब्ध करवाये जाये । डॉ. भण्डारी ने कहा कि इसके लिए महिलाओं को आर्थिक साक्षरता भी प्रदान करनी होगी ताकि वह सफलता की सीढ़ियों पर बाखूबी चढ़ सके ।
नुपूर संद्धू ने लैंगिक हिस्सेदारी एवं समानता के बारे में समाज से विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि महिला को अपना अधिकार दृढ़ता पूर्व तरीके से प्राप्त करने का यत्न करना होगा तथा अपने निर्णय स्वयं लेने होंगे तभी वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए नारी सशक्तीकरण की तरफ सही तरीके से बढ़ पाएगी ।
डॉ. अविनाश चन्द्र ने लैंगिक हिस्सेदारी एवं लैंगिक समानता के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश में महिलाओं के अनगणित उदाहरण हैं जिन्होंने सांस्कृतिक भेदभाव होने के बावजूद कड़ी मेहनत व चुनौतियों का सामना¬ करके सफलता प्राप्त की ।
प्रो. मंजीत कौर ने मंच संचालन बाखूबी किया तथा प्रो. जसविन्दर सिंह ने वोट ऑफ थैंक्स किया ।