दोआबा कॉलेज में आईडिया जनरेशनज़ पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर, 29 अक्टूबर, 2021: दोआबा कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल द्वारा आईडिया जेनेरेशन व फिजीबिलिटी एनालसिस विष्य पर सैमीनार करवाया गया जिसमें डा. आशीष अरोड़ा- कंप्यूटर साईंस एवं यूनीवर्सिटी स्कूल विभाग, जीएनडीयू कॉलेज, जालन्धर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. नरेश मल्होत्रा- आईक्यूसी कोर्डीनेटर, प्राध्यिापकों और 80 विद्यार्थियों ने किया। मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें प्रोफैशनली सशक्त बनने के लिए हमेशा क्रिएटिव कार्यों में भाग लेना चाहिए तथा लीक से हटकर इनोवेटिव आईडियाज़ पर कार्य करना चाहिए जिससे कि उनकी क्रिएटिविटी सही तरीके से पॉलिश हो सके। डा. नरेश मल्होत्रा ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी उपक्रम को सफल बनाने के लिए सशक्त विचार बहुत महत्वपूर्ण होता है तथा उसके पीछे मेहनत करने वाले लोग भी एहम होते हैं जो कि उसे सफल बनाते हैं।
डा. आशीष अरोड़ा ने एक्सपेरिमेंटल एवं इंपीरीकल लर्निंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न उपक्रमो जैसे कि जोमेटो, फ्लिपकार्ट, ओला, स्वीगी तथा ओयो को सफल बनाने में योगदान देने वाले नौजवान उद्यमीयों की स्कसेस सटोरीज़ के बारे में बताया। उन्होंने जालन्धर के कॉलेजों के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा एक इनोवेटिव आईडिया के बल पर सफलतापूर्वक चलाए जा रहे उपक्रम होलोकिताब के बारे में भी बताया जो कि प्रतिदिन 1 लाख रुपय की सेल कर रही है। डा. अरोड़ा ने विद्यार्थियों को कस्मटर रैकोगनेशन, रिसोर्स जनरेशन, भरोसेमेंद टीम का गठन करना व इनोवेटिव आईडिया पर कार्य करना जैसे कि मूल मंत्रों को अपनाने के लिए उपस्थिति को प्रेरित किया। उन्होंने बिज़ नेस आईडिया की उपयोगिता जानने में प्रयोग किए जाने वाले तौर तरीकों की भी चर्चा की। प्रो. गरिमा चोडा ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया।