दोआबा कॉलेज में टीचरस के लिए लैसन प्लैनस पर सैमीनार आयोजित              

दोआबा कॉलेज में टीचरस के लिए लैसन प्लैनस पर सैमीनार आयोजित              
दोआबा कॉलेज में आयोजित सैमीनार में डा. अरजिंदर सिंह, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण उपस्थिति को संबोधित करते हुए। 

जालन्धर, 29 नवम्बर, 2021: दोआबा कॉलेज के एजूकेशन विभाग द्वारा टीचरस के लिए लैसन प्लैनस पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डा. अरजिंदर सिंह- प्रिं. इनोसेंट हार्ट कॉलेज  फॉर एजूकेशन बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. के.के. यादव-डीन अकादमिक अफेयरस, डा. अविनाश चंद्र- विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए प्लैनिंग बहुत ज़रूरी है तथा अगर प्राध्यापक कक्षा में लैसन प्लैनस के साथ जाए तो वह प्राध्यापण स्टीकता एवं सुचारू ढंग से कर सकता है। 
डा. अरजिंदर सिंह ने लैसन प्लैन के महत्व के बारे में बताते हुए हरब्रशिएन अप्रोच ऑफ टीचिंग प्लान के बारे में बताया जिसके तहत आईसीटी युक्त क्लास रूम का इस्तेमाल, चार्टस व मॉड्लस का सकारात्मक प्रयोग, जनरल, स्पेसिफिक व इंस्ट्रक्टिव ऑब्जेक्टिवस के बारे में जानकारी, एंट्री तथा आऊटगोइंग बिहेवियर, टॉपिक का सबजैक्ट मैटर, जनरलाईजेशन, प्रेजेंटेशन व रिकेपचुलेशन मॉड्यूलस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
डा. अविनाश चंद्र ने विभिन्न प्रकार के लैसन प्लानस जैसे कि डिटेलड लैसन प्लानस, सैमी डिटेलड लैसन प्लानस व लैसन प्लानस के विभिन्न पार्टस की जानकारी दी। प्रो. प्रवीण कौर ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।