दोआबा कालेज में लिंगुस्टिक हार्मनी पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कालेज में लिंगुस्टिक हार्मनी पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कालेज में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. ओमिन्द्र जौहल उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए ।   

जालन्धर, 3 दिसम्बर, 2024: दोआबा कालेज के एनएसएस विभाग द्वारा लिंगुस्टिक हार्मनी पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें रिसोरस पर्सन- डॉ. ओमिन्द्र जौहल- विभागाध्यक्ष, पोस्ट ग्रैजुएट पंजाबी विभाग ने उपस्थित विद्यार्थियों को लिंगुस्टिक हार्मनी की विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया । डॉ. ओमिन्द्र जौहल ने आज के भूमण्डलीकरण के दौर में देश की विभिन्न भाषाओं की विविधता के बारे में बताते हुए कहा कि इन सभी भाषाओं के हितों की रक्षा करने हेतु हमारे संविधान में विभिन्न प्रावधान मौजूद है । 

डॉ. जौहल ने कहा कि ऐतिहासिक और सभ्याचारिक तौर पर यह सभी भाषाएँ इनसे सम्बन्धित विभिन्न समाज के लोगों को आपस में बाँधने व जोड़ने ताकत रखती है । इसीलिए हमारे देश में विभिन्नता में एकता कई वर्षों से मौजूद रही है । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने एनएसएस विभाग को राष्ट्रीय एकीकरण सप्ताह के अन्तर्गत ऐसी ज्ञानवर्धक संगोष्ठी आयोजित करने के लिए बधाई दी । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. अर्शदीप सिंह ने डॉ. ओमिन्द्र जौहल को सम्मानित किया ।