दोआबा कॉलेज कॉलेज में "मेरी सेहत मेरी प्राथमिकता" विषय पर सेमिनार आयोजित
जालन्धर, 25 सितंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के वूमेन डेवलपमेंट एंड प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हरासमैंट सैल द्वारा हेल्थ एवं वेलबींग कमेटी के सहयोग से विशेष रूप सेे छात्राओं के लिए "मेरी सेहत मेरी प्राथमिकता" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें डा. मंजुला सिंघल- प्रसिद्ध गायनोकॉलोजिस्ट बतौर मुख्य मुख्य वक्ता उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. ईरा शर्मा- कोऑर्डिनेटर, प्रो. गरिमा चोडा, डा सुरेश मागो प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि हमारे वेदों में महिलाओं को हमेशा देवी के रूप में दर्शाया गया है क्योंकि उनकी समस्त विश्व व मानव के जीवन में सदैव एक अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में महिला शिक्षा एवं महिलाओं की सेहत से संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूकता अति आवश्यक है क्योंकि वह ही घर व समाज को बखूबी चलाती हैं।
डा. मंजुला सिंघल ने महिलाओं के जीवन में शारीरिक, भावनात्मक व मानसिक बदलावों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए वीडियो प्रेजेंटेशन के द्वारा महिला की फिजियोलॉजी एवं एनॉटमी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसके तहत उन्होंने उनमें मासिक धर्म के दौरान होने वाले मनोवैज्ञानिक बदलावों के बारे में भी बताया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को मासिकधर्म से संबंधित विकारों, मेंस्ट्रल हाइजीन, मिनोरगिया, डाईसिमनोरिया व प्री-मेन्सुट्रल सिंडरोम बीमारियों के लक्षणों व इलाज से संबंधित बातें बताई।
प्रश्नोत्तर काल में छात्राओं ने डा. मंजुला से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. गरिमा चोडा और प्रो. सुरेश मागो ने डा. मंजुला सिंघल को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. ईरा शर्मा ने वोट ऑफ थैंकस किया। प्रो. प्रिया चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया।