दोआबा कॉलेज में नंबर थ्योरी पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर 1 दिसंबर, 2021: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट मैथेमैटिकस विभाग द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत नंबर थ्योरी विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डा. शैली गर्ग- मैथेमैटिकस विभाग, डीएवी यूनीवर्सिटी बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा- विभागध्यक्ष, डा. राजीव खोसला- ओवरऑल कोर्डीनेटर डीबीटी, प्रो. गुलशन शर्मा- स्कीम कोर्डीनेटर, डा. भारती गुप्ता, प्राध्यापकों और 85 विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि मैथेमैटिकस में मौजूद नंबर थ्योरी का विद्यार्थियों के जीवन में भी अहम भूमिका है क्योंकि बहुत सारे कम्पीटीशनस में लिए जाने वाले एप्टीच्यूड टेस्टस में इनकी सहायता से अर्थमेटिक एवं ज्योमैट्रिक प्रोग्रेशन तथा एवरेज़ रेशो प्रोर्पोशन आदि स्वालों के हल करने में यह बहुत सहायक होता है।
डा. शैली गर्ग ने कहा कि आमतौर पर मैथेमैटिकस को विद्यार्थी एक मुशकिल विषय समझते हैं लेकिन अगर हम अपने आस पास मौजूद कुदरत में मैथेमैटिकस के एपलीकेशनस जैसे कि गोल्डन रेशो प्रोपोशन के बारे में जाने तो मैथेमेटिकस बहुत ही दिलचस्प विषय बन सकता है। अपनी बात को साबित करने के लिए डा. शैली ने गोल्डन रेशो कांसेप्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर चीज़ देखने में तभी प्रभावशाली लगती है अगर वह गोल्डन रेशो 1:1.6 में होती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति में अकाश गंगा, चक्रवात व अन्य चीज़ें जो स्पाईरल फॉरम में हो वो सभी गोल्डन रेशो में है। इसी विशिष्ट रेशो द्वारा हम कुदरत में मौजूद विभिन्न जीव जन्तुओं और पौधों के ग्रोथ पैट्रन्स की भी भली भांती स्टडी कर सकते है। डा. शैली ने इसके उपरान्त मैथेमैटिकल सम ऑफ टू नंबरस स्कवेयरस के बारे में बताया तथा उन्हें अलग अलग तरीके से लिखने की कला भी सिखाई।