दोआबा कॉलेज में नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य पर संगोष्टी आयोजित

दोआबा कॉलेज में नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य पर संगोष्टी आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित संगोष्टी में डा. निर्मल सिंह उपस्थिति को संबोधित करते हुए।

जालन्धर, 26 मार्च, 2022:दोआबा कॉलेज के आईक्यूएसी द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य के विष्य पर संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें डा. निर्मल सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. नरेश मल्होत्रा- आईक्यूएसी संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों को नैतिक कत्र्वयों एवं नैतिक मूल्यों को आत्म सात करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करके हम देश को उन्नत राष्ट्र बनाने में सहयोग कर सकते हैं।
डा. निर्मल सिंह ने भारतीय संवीधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों के बारे में बताया तथा भारतीय संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों से जुड़े हुए कर्तव्यों का सरलता से वर्णन किया। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में दिए गए अधिकारों के बारे में भी बताय। डा. निताशा शर्मा ने वोट ऑफ थैंकस दिया।