दोआबा कालेज में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर संगोष्ठी आयोजित 

दोआबा कालेज में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर संगोष्ठी आयोजित 
दोआबा कालेज में आयोजित सैमीनार में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह व डॉ. राकेश कुमार विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए ।

जालन्धर, 19 अक्टूबर, 2024: दोआबा कालेज के एनएसएस विभाग द्वारा कालेज के ईको क्लब के संयोग से भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा मिशन को समर्पित सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

डॉ. राकेश कुमार ने बतौर वक्ता एनएसएस के स्वयं सेवकों को ईको क्लब व एनएसएस द्वारा समय-समय पर साफ-सफाई के अभियान एवं वातावरण संरक्षण के इवैंट में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने ईको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा अपनाये जा रहे नए वेस्ट मैनेजमैंट के तौर-तरीकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी तथा अपने आस-पास के ईलाकों में ईको क्लब के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न एनजीओ के संयोग से वातावरण संरक्षण के किये जाने वाले कार्यों के बारे में भी प्रकाश डाला । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने उपस्थिति को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने को एक नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर अपनाने के लिये बल दिया तथा कहा कि यह सभी शिक्षण संस्थानों की जिम्मादारी बन जाती है कि वह वातावरण को स्वच्छ एवं साफ करने व रखने के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें । 

वेस्ट मैनेजमैंट की मुहिम को जारी रखते हुए ईको क्लब के मैम्बरों ने कालेज में मौजूद कैंटीन में भी स्वच्छता एवं साफ-सफाई सदैव कायम करने के लिये सभी को प्रेरित किया । इस मौके पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने कालेज के बाहर स्थित श्री देवी तालाब मन्दिर के आस-पास से डॉ. अर्शदीप सिंह-संयोजक एनएसएस की देख-रेख में तकरीबन 50 किलो का कूड़ा इकट्ठा करके उसके सही निपटारन की व्यवस्था की ।