दोआबा कालेज में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर संगोष्ठी आयोजित

दोआबा कालेज में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर संगोष्ठी आयोजित
दोआबा कालेज में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. सरोज कपूर उपस्थिति को सम्बोधित करती हुई । डॉ. राकेश कुमार कालेज में स्थापित ऑरगेनिक कम्पोस्ड मशीन की कारगगुजारी को विद्यार्थियों को समझाते हुए ।

जालन्धर, 10 जनवरी, 2025: दोआबा कालेज के एनएसएस विभाग द्वारा विकसित भारत की थीम स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सरोज कपूर- कम्युनिटी फेसीलिटेटर- नगर निगम जालन्धर बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह- संयोजक, प्रोग्राम अफसरों एवं एनएसएस स्वयं सेवकों ने किया । 

सरोज कपूर ने उपस्थिति को सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए वेस्ट सैग्रीगेशन के अन्तर्गत सही तकनीक से कचरे के निवारण हेतु अपनाई गई रीसाईकलिंग की सटीक प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी । इसके अन्तर्गत उन्होंने कचरा निवारण तकनीक के तीन अहम पहलू -रैडूस्ड, रीसाईकिल एवं रीयूज़ के बारे में प्रकाश डाला । इसके अलावा सरोज कपूर ने उपस्थिति को विभिन्न प्रकार के गिले, सूफे एवं हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उसके निवारण करने के तौर-तरीके बताये । इस मौके पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने अपने कालेज के कैम्पस तथा ईलाके के आस-पास की जगहों को साफ-सुथरा रखने के लिए शपथ भी ली तथा प्रश्नोउत्तारकाल में मुख्य वक्ता से स्वाल जवाल भी किये । डॉ. राकेश कुमार ने स्वयं सेवकों को कालेज में स्थापित ऑरगेनिक कम्पोस्ड मशीन तथा वर्मीकम्पोस्ड यूनिट के बारे में उनकी कारगुजारी को दर्शाते हुए उनकी उपयोगिता के बारे में प्रैक्टिकल इस्तेमाल द्वारा अच्छे से समझाया ।  

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने मुख्य वक्ता सरोज कपूर द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट एवं वेस्ट सैग्रीगेशन की प्रक्रिया को उपस्थिति को बड़ी सरलता से समझाने के लिये हार्दिक धन्यवाद किया तथा सभी विद्यार्थियों को इस विशेष संगोष्ठी से प्रेरणा लेकर समाज के विभिन्न हिस्सों में साफ-सफाई का प्रचार करने पर बल दिया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. अर्शदीप सिंह ने श्रीमती सरोज कपूर को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रो. रजनी धीर व प्रो. विकास जैन उपस्थित थे ।