सस्टेनेबिलिटी व इंडस्ट्री 4.0 पर सेमिनार आयोजित

सस्टेनेबिलिटी व इंडस्ट्री 4.0 पर सेमिनार आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्विस इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडिया, एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी द्वारा सस्टेनेबिलिटी व इंडस्ट्री 4.0 पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने की। इस सेमिनार में देश विदेश की लगभग 100 कंपनियों के अधिकारी व शीर्ष प्रबंधन के लोग शामिल हुए। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य सस्टेनेबिलिटी व इंडस्ट्री 4.0 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना रहा।

सस्टेनेबिलिटी पर विचार रखते हुए राजेश जैन भविष्य की योजनाएं साझा की। उन्होंने कहा की आज कोई भी कंपनी या संस्था बिना सस्टेनेबिलिटी के उद्देश्यों के लम्बे समय तक नहीं चल सकती। इस पैनल में पीडब्लूसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। एलपीएस बोसार्ड के वाइस प्रेजिडेंट विनीत तलवार ने इंडस्ट्री 4.0  के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने इंडस्ट्री 4.0 के तहत काम करने वाले स्मार्ट फैक्ट्री लॉजिस्टिक सिस्टम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। सेमिनार में विशेषज्ञों और उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों ने भी विचार साझा किए।