दोआबा कॉलेज में वेस्ट सेग्रीगेशन एवं डिस्पोज़ल पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कॉलेज के ईको क्लब एवं एनएसएस विभाग द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन एवं डिस्पोज़ल पर भारत सरकार एवं पंजाब सरकार के स्वच्छता ही सेवा के अभियान के अंर्तगत गारबेज फ्री इंडिया की थीम पर सैमीनार करवाया गया जिसमें डा. नवनीत भुल्लर- फाऊँडर- एक्शन ग्रुप अंगेस्ट प्लॉस्टिक पल्यूशन व सरोज कपूर- फैसिलीटैटर, नगर निगम जालन्धर बतौर मुख्य वक्ता, भरत बंसल- प्रोग्राम मैनेजर, एनजीओ, रीप बैनेफिट फाऊँडेशन एवं प्यारे मोहन बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. शिविका दत्ता, प्रो. अर्शदीप सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
जालन्धर, 17 अक्टूबर, 2023: दोआबा कॉलेज के ईको क्लब एवं एनएसएस विभाग द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन एवं डिस्पोज़ल पर भारत सरकार एवं पंजाब सरकार के स्वच्छता ही सेवा के अभियान के अंर्तगत गारबेज फ्री इंडिया की थीम पर सैमीनार करवाया गया जिसमें डा. नवनीत भुल्लर- फाऊँडर- एक्शन ग्रुप अंगेस्ट प्लॉस्टिक पल्यूशन व सरोज कपूर- फैसिलीटैटर, नगर निगम जालन्धर बतौर मुख्य वक्ता, भरत बंसल- प्रोग्राम मैनेजर, एनजीओ, रीप बैनेफिट फाऊँडेशन एवं प्यारे मोहन बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. शिविका दत्ता, प्रो. अर्शदीप सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के औद्योगीकरण के दौर में यह हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने घर, कार्यस्थल एवं शहर के आस पास साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा सरकार द्वारा सुझाए गए वेस्ट सेग्रीगेशन एवं डिस्पोज़ल के तौर तरीकों को पूर्ण रूप से अपनाएँ तभी हम सरकार के अभियान स्वच्छता ही सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग ले पाएंगें।
डा. नवनीत भुल्लर ने उपस्थिति को माइक्रो प्लास्टिक कचरे द्वारा हमारे समाज के विभिन्न हेल्थ सिस्टम को तहस नहर करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा माइक्रो प्लास्टिक कचरे के सेग्रीगेशन एवं डिस्पोज़ल के तौर तरीकों के बारे में बताया।
सरोज कपूर ने उपस्थिति को वेस्ट सेग्रीगेशन की ज़रूरत एवं वेस्ट मैनेजमेंट की तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
भरत बँसल ने एनजीओ, रीप बैनेफिट फाऊँडेशन द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन से संबंधित करवाये जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। प्रीतकिरण- बीबीयां दी हट्टी ग्रुप ने शहर के टैक्सटाईल वेस्ट से की जाने वाली री-र्र्साईक्लिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया।
इस मौके पर बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट कम्पीटीशन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रिंयका ने प्रथम, ईशिता ने द्वितीय, नितिश ने तृतीय, डैक्लामेशन में भवलीन ने प्रथम, बबिता ने द्वितीय व नम्रता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डा. अश्वनी कुमार ने वोट ऑफ थैंकस दिया।