दोआबा कॉलेज में स्टॉकस मार्किट द्वारा वेल्थ क्रिऐशन पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कॉलेज की जैम्स डीसीजे एलूमनाई ऐसोसिएशन स्टॉकस मार्किट द्वारा वेल्थ क्रिएशन पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें परमजीत सिंह सचदेवा- डायरैक्टर सचदेवा सटॉक प्राईवेट लिमिटेड एवं पूर्व विद्यार्थी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अविनाश चन्द्र- संयोजक, डा. सुरेश मागो-उप-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों न किया। 

दोआबा कॉलेज में स्टॉकस मार्किट द्वारा वेल्थ क्रिऐशन पर सैमीनार आयोजित

जालन्धर,  16 मार्च, 2023: दोआबा कॉलेज की जैम्स डीसीजे एलूमनाई ऐसोसिएशन स्टॉकस मार्किट द्वारा वेल्थ क्रिएशन पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें परमजीत सिंह सचदेवा- डायरैक्टर सचदेवा सटॉक प्राईवेट लिमिटेड एवं पूर्व विद्यार्थी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अविनाश चन्द्र- संयोजक, डा. सुरेश मागो-उप-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों न किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि उपस्थिति को स्टॉकस मार्किट की स्टीक जानकारी देने हेतु कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी एवं देश के अग्रेणी दस स्टॉक ब्रोक्रस में शामिल श्री परमजीत सिंह सचदेवा बतौर रिसोर्स पर्सन हाज़िर हुए हैं जो कि सभी बारीकियों को बखूबी बताएंगे।

परमजीत सिंह सचदेवा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कठिनाईयों का सामना करते  हुए कड़ी मेहनत कर विभिन्न व्यवसायों में कार्य कर अपने आप को एक जुझारू एवं मेहनती स्टॉक ब्रेकर के रूप में स्थापित कर इस क्षेत्र में अपना नाम ईमानदारी से बनाया है। उन्होंने इस मौके पर लाईव स्टॉक मार्केट को सक्रीन पर दिखाते हुए विभिन्न स्टॉकस की एवं स्टॉक एक्सचेंजों की बारीकियों के बारे में बताया। उन्होंने सभी को स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्टमेंट एवं ट्रेडिंग के विभिन्न कॉम्पोनेंटस की जानकारी दी। 

डा. अविनाश चन्द्र ने मुख्य वक्ता एवं उपस्थिति का धन्यवाद किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा अविनाश चन्द्र एवं डा. सुरेश मागो ने परमजीत सिंह सचदेवा को सम्मान चिन्ह देक उनको सम्मानित किया।