दोआबा कालेज में कान्ग्रुऐंस नम्बर थियोरी के ऐप्लीकेशन्स पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर, 11 अक्टूबर, 2024: दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट मैथेमेटिक्स विभाग द्वारा कान्ग्रुऐंस नम्बर थियोरी के ऐप्लीकेशन्स पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. रचना-जीएनडीयू, अमृतसर बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गुलशन शर्मा-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया ।
डॉ. रचना ने उपस्थिति को कान्ग्रुऐंस नम्बर थियोरी के विभिन्न सिद्धांतो, चाईनीस रिमैंडर थियोरम तथा फरमैटस लिटल थियोरम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने क्रिप्टोग्रॉफी और कोडिंग थियोरी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विभाग को ऐसी ज्ञानवर्धक संगोष्ठी आयोजन करने के लिए हार्दिक बधाई दी ।
डॉ. भारती गुप्ता ने वोट ऑफ थैंक्स किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गुलशन शर्मा व प्राध्यापकों ने डॉ. रचना को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।
प्रो. साक्षी ने मंच संचालन बखूबी किया ।