गुजवि में -करियर के रूप में कोडिंग विषय पर सेमिनार आयोजित

गुजवि में -करियर के रूप में कोडिंग विषय पर सेमिनार आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोडिंग क्लब द्वारा -करियर के रूप में कोडिंग को चुनना विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों के तकनीकी उन्नयन के लिए इस सेमिनार के आयोजन के लिए कोडर्स क्लब को बधाई दी। कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोक्कर ने सभी विद्यार्थियों से अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसे सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपील की। सेमिनार की अध्यक्षता सेल के निदेशक प्रताप सिंह ने की। सेमिनार का संचालन सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने किया। सेमिनार में लगभग 75 कोडिंग इच्छुक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बतौर वक्ता आईटी एक्सपर्ट दीपांशु, प्रदीप कुमार, अजय, सुरभि व शुभम ने कोडिंग में विभिन्न उभरते रुझानों और उद्योग में संभावित भविष्य के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। अजय ने रिएक्ट जेएस, मोंगोडीबी जैसी भाषाओं के बारे में बात करते हुए वेब और मोबाइल ऐप डेवलपमेंट के नेतृत्व वाले उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सुरभि ने स्वास्थ्य और वित्त के क्षेत्र में कोडिंग के अनुप्रयोग को रेखांकित किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी और मशीन लर्निंग पर भी अपने विचार साझा किए। दीपांशु ने कोडिंग की मदद से वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। क्लब समन्वयक वंशिका सहगल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सुनीति ने कार्यक्रम का संचालन किया।