एमकेजेके में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी आयोजित

एमकेजेके में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी के प्रथम दिन सोमवार को  शारीरिक शिक्षा विभाग की डॉ. कुसुमलता ने विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा में योग का महत्व बताया।

वाणिज्य विभाग की सहायक प्रोफेसर चंद्रप्रभा ने छात्राओं को व्यक्तिगत जीवन में योग के महत्व से अवगत कराया।  योग विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर संगीता दलाल व ज्योति ग्रेवाल ने जीवन में योग का महत्व विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की। छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी छात्राओं ने योग को अपने जीवन में अपनाने तथा अपने परिवार व आस-पड़ोस में योगाभ्यास के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।