फ्यूचर ऑफ टेक्नोलोजी विषय पर सेमिनार आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में- फ्यूचर ऑफ टेक्नोलोजी विषय पर आयोजित सेमिनार में एलुमनी बूज एलन हैमिल्टन, यूएसए के राहुल शर्मा और आईटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, यूएसए के नितिन ने बतौर वक्ता विशेष व्याख्यान दिए।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और प्रौद्योगिकी विकास के महत्व को रेखांकित किया। सीसीपीसी उप निदेशक डा. अमन वशिष्ठ और डा. कर्मवीर श्योकंद ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।
अतिथि वक्ता राहुल शर्मा ने कहा कि टेक्नोलोजी उद्योगों और करियर निर्माण को नया रूप दे रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों बारे ज्ञान हासिल करने और इंडस्ट्री की डिमांड के अनुरूप अपने कौशल में अभिवृद्धि करने की बात कही। नितिन ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उनसे अपनी स्किल्स डेवलप करने तथा टेक्नोलोजी बारे अपडेट रहने की बात कही। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान एवं कौशल को निरंतर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।