दोआबा कालेज में होटल इंडस्टी में रोज़गार के अवसरों पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर, 18 अक्तूबर, 2023: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट टूरिज़म एवं होटेल मैनेजमेेंट विभाग द्वारा होटल इंडस्टरी में रोज़गार के अवसरों पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें हरदीप सिंह- जीआईसीएस बतौर मुख्य वक्ता, लखविंदर कौर- डायरैक्टर व पुनीत शर्मा विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. राजेश कुमार- विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज अपने होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को सफल एंटरप्रेन्योर बनाने हेतु उन्हें सदैव होटल उद्योग में रोज़गार के मौकों से सम्बन्धित ऐसे सैमीनारस करवाता रहता है।
हरदीप सिंह ने कहा कि गलोबलाईजेशन के दौर में होटल इंडस्ट्री में रोजगार एवं आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध है। अच्छी ट्रेनिंग लेकर विद्यार्थी इस क्षेत्र मेें अंतर्राष्ट्रीय करियर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को हॉसपिटेलिटी एवं टूरीज़म के सैक्टर में देश के विभिन्न राज्यों पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद, मुंम्बई, बैंगलुरु तथा अन्य देशों- मॉलडीवस, मलेशिया, दुबई, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया व कैनेडा में उपल्बध विभिन्न रोज़गार के क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्रो. राजेश ने रिसोर्स पर्सनस को सम्मान चिन्ह देकर सम्मनित किया।
इस मौके पर होटल मैनेजमेंट विभाग के प्रो. प्रदीप, प्रो. जगमीत, प्रो. हरप्रीत व लैब तकनीशियन हरप्रीत मौजूद थे।